चंदौली चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व नकली करेंसी छापकर खपत करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को बलुवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। रविवार को पुलिस ने रामगढ़ के समीप चेकिंग के दौरान गिरोह के एक और वांछित अजय नारायण को धर दबोचा तलाशी के दौरान उसके पास से 12910 रुपये भी बरामद किया । पुलिस ने वांछित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
आप को बता दे कि बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां सुरतापुर के बीच से 22 अप्रैल को बलुआ पुलिस ने 12 लाख नकली करेंसी के साथ बिहार के तीन वांछित गोपाल पाण्डेय,गोकुल पाण्डेय व सोनू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था । उन्ही के बताये एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बाबा कीनाराम मठ से गिरफ्तार किया । तलाशी लेने पर उसके पास से नकली भारतीय जाली मुद्रा 12910 रुपये बरामद किया । उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी । बलुआ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अजय नारायण सिंह उर्फ चम्पू पुत्र प्रेम नारायण सिंह निवासी माधोपुर थाना धीना जनपद चन्दौली का रहने वाला है। ये बिहार से नकली नोट प्राप्त कर उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों में इसकी सप्लाई करता था।जो इसके बदले कमीशन मिलता था। इसके ऊपर पहले भी लूट,बलात्कार,वाहन चोरी,गुंडा एक्ट,एससी एसटी एक्ट,दो बार गोली मारने की वारदात,गैंगेस्टर एक्ट आदि धाराओं में जेल जा चुका है । इसके विरुद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला,उपनिरीक्षक अनिल यादव,का0 पवन कुमार,सतीश यादव,महिला आरक्षी सुधा यादव शामिल है ।