चंदौली।सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द गांव के पोखरी में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे सदर सीओ रामवीर सिंह ने व कोतवाल संतोष सिंह ने लोगो से पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते है कि नरसिंहपुर खुर्द गांव के ग्रामीण सुबह टहलने जा रहे थे। तभी अचानक पोखरी के किनारे ग्रामीणों ने 40 वर्षीय व्यक्ति का शव तैरता देखा। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगो ने तत्काल उसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुचे सीओ सदर रामवीर सिंह व कोतवाल संतोष सिंह ने पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला और लोगो से पूछताछ कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि नरसिंहपुर गांव के पोखरे में 40 वर्षीय व्यक्ति शव मिला है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।