चन्दौली ।पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. आएदिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। जबकि पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लकीर पीटने का एक काम रही है। बबुरी थाना क्षेत्र के बनौली गांव में हौसला बुलंद चोरो ने फायर मैन के घर को निशाना बनाया है।जहां बीती रात चोरों ने खिड़की तोड़कर घर दाखिल में हुए अलमारी में रखे 3 महिलाओं के ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. परिजनों की माने तो 5 लाख से ज्यादा की चोरी है। घटना के वक्त परिजन छत पर सो रहे थे। घटना की जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।