Young Writer, चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के समीप सोमवार को बेखौफ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी के सेल्समैन को असलहा से आतंकित कर लाखों रुपए लूट कर फरार हो गये। घटना से आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले के संज्ञान में होने की बात कही है। साथ ही यह भी बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी है। बावजूद इसके सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर मामले की छानबीन में जुट गई।
बताते है कि मुगलसराय निवासी शराब कारोबारी सतीश जायसवाल का सेल्समैन चुनमुन यादव व ओमप्रकाश जायसवाल पिछले दिनों की भांति सोमवार को भी टेढवा व सैदपुर गाजीपुर के साथ ही टांडाकला व मारूफपुर में स्थित चार शराब की दुकानों से सेल्स के लगभग 4 लाख80 हजार रुपया लेकर मथेला रजवाहा से भूपौली दुकान पर आ रहे थे। जैसे ही खर्रा गांव के के समीप पहुंचे की पहले से पीछा कर रहे बिना नंबर प्लेट के अपाचे सवार तीन युवकों ने असलहा से आतंकित कर रुपए से भरा बैग छीनने के बाद दो लोग सेल्समैनो के मोबाइल व मोटरसाइकिल की चाबी राजवाहा में फेंक कर वापस फिर मथेला की तरफ भाग निकले। किसी प्रकार सेल्समैनों ने रजवाहा से मोबाइल निकाल कर मालिक सतीश को इसकी सूचना दी। सतीश की सूचना पर मौके पर पहुचे एसओजी,क्राइम ब्रांच की टीम सहित बलुआ, मुगलसराय, अलीनगर थानों की भारी संख्या में पुलिस पहुंच कर बदमाशों की नाकेबंदी शुरू कर दी । लेकिन सफलता देर शाम तक पुलिस को नहीं मिल पाई। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान अलीनगर थाना अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लूट का मामला संज्ञान में आया है । पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में पीड़ित पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।