चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली श्मशान घाट पर स्नान करते समय गंगा में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश में जुटी थी। इसके बाद भी नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में शव को ढूंढने में जुटी है।लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल सका।
बताते है की वाराणसी के राजातालाब अंतर्गत जीतापुर गांव निवासी संतोष सिंह का 22 वर्षीय पुत्र राज सिंह अलीनगर थाना क्षेत्र के टडिया गांव निवासी अपने मामा प्रकाश सिंह के लड़की की शादी में शरीक होने आया था। शुक्रवार को लड़की विदा होते ही दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर कैली गंगा घाट पर स्नान करने पहुंच गए। मौज मस्ती के दौर में अचानक पैर फिसल गया। जिससे राज डूबने लगा। डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वो मौत के गाल में समा गया। इसकी जानकारी होते ही मामा सहित अन्य परिजन के साथ ही आसपास के गांव के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सभी लोग गंगा में कूदकर खोजने का प्रयास किया। लेकिन कहीं अता पता नहीं चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी गोताखोरों के माध्यम से शव का तलाश कराया।लेकिन नहीं पता चलने पर एनडीआरएफ की टीम बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने भी देर शाम तक शव की तलाश में लगी रही।लेकिन पता नहीं चल पाया।