चंदौली। मकर संक्रांति पर शुक्रवार को पतंगों से बाजार सज गया। तरह तरह की रंग बिरंगी पतंगें दुकानों पर बिकने लगीं हैं। इस बार बाजार में छोटा भीम, आजादी का अमृत महोत्सव, तिरंगा, मोर और मिक्की माउस बनी पतंगों की भरमार है। पतंगें 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक के रेट पर मिल रही हैं।
पतंग प्रेमियों के लिए बाजारों में इस बार रंग बिरंगी पतंगें आ गई हैं। कार्टून प्रिंट की पतंगें जिसमें छोटा भीम और छुटकी, मार्वल एवेंजर, एंग्री बर्ड, लव बर्ड, मिक्की माउस छोटे बच्चों की पहली पसंद हैं। दरअसल सर्दी के चलते जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 14 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश घोषित किया है।

जिस कारण से बच्चे भी सर्दी और संक्रांति का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं इस बार बाजारों में आजादी का अमृत महोत्सव की पतंगें भी खूब धड़ल्ले से बिक रहीं हैं। इसके अलावा मंडला आर्ट में मोर, तोता, रंगोली आदि प्रिंट की पतंगों को भी खूब खरीदा जा रहा है। सबसे ज्यादा बच्चे छोटा भीम की पतंगे खरीदते नजर आए।