चंदौली।कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी चौराहा के समीप शनिवार को पेट्रोल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी। दुर्घटना देख आप पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से अथक प्रयास के बाद चालक को ट्रक के केबिन में फसे चालक को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर क्षेत्र के दुल्हपुर गांव निवासी योगेश यादव 30 वर्ष अलीनगर डिपो से टैंकर मे तेल भरकर सैयदराजा जमानियां मार्ग होते हुए गाजीपुर के लिए जा रहा था। अभी बरहनी औरय्यां चौराहे पर पहुंचा गतिरोधक पर पार करते समय टैंकर अनियंत्रित हो गई। तत्पश्चात मार्ग के किनारे के विद्युत खंभा को तोडते हुए पानी भरे गहरे गढ्ढे मे पलटी गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर के केबिन मे फंसे टैंकर चालक को वाहन का शीशा तोडकर बाहर निकाला। और घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज रामपुर मनोज पांडेय ने तत्काल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय टैंकर खंभा से टकराया उस समय खंभा से गुजरे तार मे विद्युत का भी प्रवाह था संयोग अच्छा रहा कि टैंकर मे ज्वलनशील पदार्थ भरे होने के बावजूद कोई बडी घटना नहीं घटित हुई। इससे भारी नुकसान हो सकता था।