चंदौली बबुरी थाना क्षेत्र के तडिया गांव में गुरुवार की बीती रात बेख़ौफ़ चोरो ने तीन घरों को खंगाल कर फरार हो गए। चोरी कि इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। चोरी की सूचना पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही में जुट गई है।वही ग्रामीणों ने गांव में रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग किया है।
बताते है कि तड़िया गांव निवासी लियाकत अंसारी, इस्लाम अंसारी, मुस्तरी बेगम के घरों में चोरो ने 90 हज़ार नगदी सहित लाखो के जेवरात ले कर फरार हो गए। सुबह जब चोरी की जानकारी परिजनों को लगी तो हड़कंप मच गया उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरो की तलाश में जुट गई है।
भुक्तभोगी के अनुसार लियाकत अली के यहां से ₹18 हजार नगद, इस्लाम के घर से ₹60 हजार नगदी समेत पांच थान गहने तथा मुस्तरी बेगम के घर से ₹10हजार नगदी व दो थान गहने की चोरी हो गई । गाँव में घटना को लेकर अलग अलग चर्चा है ग्रामीण घटना को संदिग्ध बता रहे हैं ।