चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के सोनहुली गांव में विगत दिनों हुए गोली कांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धानापुर पुलिस रामराजय चट्टी पुलिया के पास चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोनहुली गोली कांड का मुख्य आरोपी कही भागने के फिराक ने है। पुलिस ने तत्काल घेरे बंदी कर अभियुक्त योगेश यादव को रामराजय पुलिया के पास धर दबोचा और उसको गिरफ्तार कर थाने ले आयी पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि ज़मीनी बटवारे को लेकर धर्मेंद्र को गोली मारी गयी थी। धर्मेंद्र का भाई विरेन्द्र यादव जो CISF दिल्ली में हवलदार के पद पर तैनात है उसी ने यह घटना कराया है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई शिवकांत पांडेय उग्रसेन सिंह विकास कुमार मौजूद रहे।