शहाबगंज। थाना क्षेत्र के भुसीकृत पुरवा गांव में को मनबढ़ युवक ने एक दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। आनन फानन में दुकानदार ने थाने में पहुच कर युवक के खिलाफ तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल दुकानदार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा उसका इलाज चल रहा है।
बताते है। कि गांव निवासी सुरेन्द्र प्रजापति बस्ती में ही परचून की दुकान चलाता है। मंगलवार को उनका पुत्र मनीष 18 वर्ष दुकान पर बैठा था। उसी समय गांव का शशीभूषण दुकान पर पहुंच कर मनीष से उधारी समान मांगने लगा।जिस पर मनीष ने सामान देने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर शशिभूषण ने मनीष के ऊपर बांकी से हमला कर दिया। घटना में मनीष दूकान के अंदर ही लहूलुहान हो गया। और उसके नाक व सिर में गंम्भीर चोंटे आयी। पीड़ित लिखित तहरीर थाने पर दे दिया है।