चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गांव के समीप रविवार की रात बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। घटना में इसमें शादी समारोह में जा रहे तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों की मदद से तीनो घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया गया।जहा एक को इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही दो को प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते है कि सदर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 नेहरू नगर निवासी छोटे लाल 19 वर्ष विसुंधरी गाँव निवासी श्रवण 50 वर्ष और चकिया के बुढ़वल गांव निवासी गौतम 30 वर्ष बाइस से सकलडीहा एक शादी समारोह में जा रहे थे। इस बीच बर्थरा खुर्द के पास ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के जुटे ग्रामीणों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान चिकित्सकों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया। वहीं छोटेलाल और गौतम की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों के हड़कम्प मच गया है।