चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव समीप नहर के माइनर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आस पास के ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई
बताते है कि चकिया थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव के समीप ग्रामीण माइनर पर टहलने के लिए गए थे। तभी अचानक ग्रामीणों की नजर माइनर उतराए हुए युवक के शव पर पड़ी ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस की माने तो मृतक की पहचान बरौझी निवासी निरंजन पासवान के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया।