चंदौली। नगर स्थित आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतम नगर में मंगलवार को मातृ पितृ पूजन समारोह का आयोजन गया। इसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक ने अपने माता-पिता का पूजन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।इसमें सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आनंद, उप प्रधानाचार्य आरती गुप्ता एवं अभिभावक अरुण सिंह एवं उनकी पत्नी ने विद्यालय संस्थापक स्व.श्यामा प्रसाद जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित किया. उसके बाद यह पूजन समारोह शुरू हो गया बच्चों में उत्साह देखते बनता था और सभी अभिभावक अत्यंत प्रसन्न होकर अपने बच्चों को स्नेह प्रदान कर रहे थे। कार्यक्रम में विभिन्न बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ आनंद कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों का होने से हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाते हैं। ऐसे आयोजन समय-समय पर होने बहुत जरूरी है।