चंदौली-अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शुक्रवार की रात दबंग युवकों ने आपसी विवाद में 40 वर्षीय व्यक्ति की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक मिंटू चौहान गांव के पूर्व प्रधान सोमेश्वर चौहान का छोटा भाई था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पटपरा गांव में शराब की दुकान पर नशे में घुत कुछ युवक आपस में भिड़ गए। जिसमे एक पछ पटपरा गांव निवासी एक ब्यक्ति की लोहे की रॉड से जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। जिसके बाद ब्यक्ति स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ब्यक्ति की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय घायल ब्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली ने बताया कि एक ब्यक्ति जिसका नाम मिंटू है जो दुकान पर समान लेने गया था जहाँ पैसे के लेन देन में आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक युवक को चोट आई, जिसकी स्थानीय अस्पताल में लेजाया गया जहाँ डॉक्टरों ने घायल ब्यक्ति को रेफर कर दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते ही मौत हो गई। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जांच के बाद और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।