लखनऊ में परिवहन मंत्री से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लखनऊ में सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिला। इस दौरान अधिवक्ताओं ने चंदौली जिला मुख्यालय पर रोडवेज डिपो स्टैंड, यात्री भवन का निर्माण अविलंब कराए जाने की मांग की। कहा कि चंदौली को जिला बने 25 वर्ष हो गए, लेकिन उसका समुचित विकास नहीं हो पाया है। चंदौली लगातार प्रशासनिक व राजनीतिक उपेक्षा का शिकार रहा है।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चंदौली विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। अधिवक्ताओं ने लंबी लड़ाई लड़कर दीवानी न्यायालय भवन निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहित की प्रक्रिया पूर्ण कराई है। इसके अलावा अन्य सरकारी विभागों के भवन चंदौली मुख्यालय पर नहीं बन सके हैं। जबकि कई विभागों को मुख्यालय से इधर-उधर करने का राजनीतिक व प्रशासनिक षड्यंत्र रचा जा रहा है, जिसे नाकाम करने के लिए अधिवक्ता पूरी शिद्दत के साथ लगे हुए हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से चंदौली के विकास का हवाला देते हुए मुख्यालय के सहित मॉडल रोडवेज बस डिपो व यात्री भवन के निर्माण की आवश्यकता जताई। साथ ही इसमें गति लाने की भी आवश्यकता जताई। बताया कि चंदौली के विकास में पहले ही काफी विलंब हो गया है। ऐसे में अब और विलंब करना चंदौली के विकास के साथ उचित नहीं है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, महामंत्री शमसुद्दीन उपस्थित रहे।