चंदौली। सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में हुए अग्निपथ बवाल को लेकर बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मुलाकात किया। और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्तफापुर गांव अग्निपथ बवाल में किसी निर्दोष लोगो को फसाया ना जाए। गांव में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जिसके कारण मुस्तफापुर सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया है। कहा कि उक्त ग्राउंड पर प्रतिदिन सैकड़ों युवा सेना भर्ती व खेल कूद के लिए अभ्यास करते हैं। लेकिन पुलिस के डर से ग्राउंड पूरी तरीके से सुनसान पड़ा है। पुलिस के रात्रि में दबिश देने के कारण आधा दर्जन गांव मुस्तफापुर, आलमपुर,धूस खास, तेलिया के पूरा, सरेसर सहित गांव में दहशत कायम है। वही निर्दोष लोगों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस जो बवाल में शामिल हो उन्ही को गिरफ्तार करें निर्दोष लोगों को परेशान ना करें। और प्रयास करें गांव में पहले जैसा माहौल कायम हो यह पुलिस का दायित्व है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि घटना में पूरी निष्पक्षता बरती जाएगी। इसमें जो दोषी होगा उसके खिलाफ ही कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुलायम सिंह यादव, विक्की प्रधान, भानु यादव, उमाशंकर यादव,रवि यादव,रामनाथ यादव, रामकृत, रंजन कुमार गोंड अजय यादव शामिल रहे।