चकिया । कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर गांव की पहाड़ी के पास रविवार की दोपहर भैंस चराने गई 45 वर्षीय कुसुम पाल रोज की भांति अपनी भैंसों को लेकर पहाड़ पर चराने गयी इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह पहाड़ से गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
शिकारगंज क्षेत्र के कुशहीं गांव निवासी राम पाल की पत्नी कुसुम गणेशपुर गांव की पहाड़ी के पास रोज की बातें सुबह खाना-पीना खा कर वह भैंस चराने गई थी। इस दौरान पहाड़ी के पास कुसुम का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गई । जिससे उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कुसुम के शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कुसुम की मौत से पति राम पाल बेटे विजय का रो रो कर बुरा हाल था।