Young Writer, चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के इटावा गांव में बुधवार को मछली के विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से वार कर दिया‚ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया‚ जहां उसका इलाज चल रहा है। उक्त मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस से शिकायत की गयी है।
बताते हैं कि चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटावा गांव का रहने वाले रमेश सोनकर की मछली की दुकान है। दुकान पर रमेश सोनकर का 17 वर्षीय पुत्र सोनू सोनकर मछली बेच रहा था। इसी बीच पास के ही एक अन्य मछली के दुकान वालों ने आकर मछली बेचने के किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सामने वाले युवकों ने सोनू सोनकर को चाकू वार कर दिया। इससे वो लहूलुहान हो कर सड़क पर गिर गया ।मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों दी मौके पर पहुचे परिजनों ने तत्काल आनन फ़ानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका इलाज चल रहा है।