कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के बहोरा स्टेशन के 200 मीटर पश्चिम अप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 42 वर्षीय महिला का शव धीना पुलिस ने बरामद की है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया सुबह किसान खेती करने रेलवे के पास खेतों में गये थे रेलवे ट्रैक पर महिला की लाश देख थाने पर सूचना दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए थाने पर ले आयी महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार महिला रात्रि में लगता है किसी ट्रेन से गिरी है चोट के कारण मौके पर खून गिरा था जिससे मालूम होता है कि महिला ट्रेन से गिरने के कारण घायल हो गयी थी। शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों को स्पष्ट हो पाएगा।

