चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर छत विक्षत शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।औऱ आगे की कार्यवाही में जुट गई।
इस दौरान सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि माधोपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक 50 वर्षीय व्यति का शव मिला है जो देखने मे विछिप्त लग रहा है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है।