चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ़शाह बाँध में शुक्रवार को नहाने के दौरान एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दिए। घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक के शव को बाध से बाहर निकाला और उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते है कि महराजगंज जिले के सिसवा गांव निवासी गयासुद्दीन का 18 वर्षीय पुत्र कैफ चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी वैश के घर रिश्तेदारी में घूमने आया था। दोपहर को घर से बिना बताए वो दोस्तो के साथ लतीफ़शाह पर घूमने चला गया। इस दौरान बाँध में दोस्तो के साथ नहाने लगा और नहाते-नहाते वो गहरे पानी मे चला गया। और डूबने लगा दोस्तो ने कैफ को डूबते हुए देखा तो शोर मचाना शुरू किया। बाँध पर मौजूद आस पास के लोगो ने कैफ को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कैफ के शव को बाँध से बाहर निकाला और उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस द्वारा कैफ की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुच गए।