चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार को सदर कोतवाल संतोष सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल गश्त किया। उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहुंच कर आमजन व व्यपारियो को सुरक्षा-व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
इस दौरान उन्होंने नगर के सकलडीहा रोड, पुरानी बाजार रोड, रेलवे स्टेशन गंगा रोड पर पैदल मार्च किया। पुरानी बाजार में स्थित भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा आभूषण आदि की दुकानों पर मौजूद लोगों से बातचीत कर उनको सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। दुकानदारों से कहा कि कहीं पर भी किसी तरह की दिक्कत आए अथवा किसी भी संदिग्ध वस्तु तथा गतिविधि होने की जानकारी मिले। तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, सभी व्यापारी अपने -अपने दुकान के सामने सीसी टीवी कैमरा अवश्य से लगाये और उसको समय से साफ करते रहे। इससे दुकान के साथ साथ आने जाने वालों लोगो के गतिविधियों पर नजर रखा जाए। कहा कि पुलिस आप की सेवा में हमेशा तत्पर है। पुलिस की सहायता करना कि अच्छे नागरिक का कर्तब्य है। गस्त के दौरान एसएसआई धर्मेन्द्र शर्मा, एसएसआई संजय सिंह, चंद्रशेखर यादव, सुनील तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।