चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बाजिदपुर गांव के समीप बुधवार को दो बाइक सवार अनियंत्रित हो कर नहर में गिर गए। घटाना में बाइक सवार की नहर के पानी मे डूबने से मौत हो गयी वही पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस की दी मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को तत्काल इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि इलिया थाना क्षेत्र के वरियापुर गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार 35 वर्ष अपने साले दीपक 30 वर्ष के साथ मुगलसराय अपने रिश्तेदार की शादी में गया था। देर रात वापस घर लौटते समय जैसे ही दोनों वाजिदपुर गांव के समीप पहुचे की अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर नहर में पलट गईं। घटना में दीपक की नहर के पानी मे डूबने से मौत हो गयी। वही ओमप्रकाश को गंभीर चोट आई। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल ओमप्रकाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही दीपक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।