चन्दौली । चकिया कस्बा स्थित कपड़े के बड़े प्रतिष्ठान में बुधवार को तड़के शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. दो मंजिला दुकान का पहला तल पूरी तरह जलकर राख हो गया. 50 लाख रुपये से अधिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना के बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. अन्यथा पूरी दुकान राख के ढेर में तब्दील हो जाती.
चकिया कस्बा के वार्ड नंबर 10 में प्रदीप गुप्ता और मनोज गुप्ता की प्रदीप वस्त्रालय नाम से कपड़े की बड़ी दुकान है। बुधवार को तड़के तकरीबन चार बजे दुकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने प्रदीप गुप्ता को सूचना दी। प्रथम तल से आग की लपटें उठ रही थीं। दुकानदार ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खुद भी आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता प्रथम तल पूरी तरह आग की भेंट चढ़ गया। भुक्तभोगी के अनुसार तकरीबन 50 लाख से अधिक का सामान जल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।