चंदौली। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को परखने के लिए डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को 42 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 22 शिक्षक, 23 शिक्षामित्र व अनुदेशक एवं एक अनुचर अनुपस्थित पाया गया। इस पर बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने की कार्रवाई की है। इससे शिक्षा विभाग में खलबली मची रही।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता और सरकार की योजनाओं का संचालन परखने के लिए डीएम संजीव सिंह ने निर्देश दिया था। इसपर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों की टीम गठित कर सोमवार को परिषदीय स्कूलों की जांच करायी। इस दौरान टीम ने 42 विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान 22 अध्यापक और 23 शिक्षामित्र व अनुदेशक एवं अनुचर अनुपस्थित मिला। कुछ विद्यालयों में मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जा रहा था। कुछ में किचन होने के बाद भी उसमें खाना नहीं बनाया जा रहा था। विद्यालयों में साफ-सफाई का अभाव दिखा। कई स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय व शौचालयों की मरम्मत नहीं करायी गई थी। इसके अलावा टीम ने स्कूलों में अन्य खामियां पायी। इसकी रिपोर्ट तैयार कर बीएसए को सौंप दिया। इसपर बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अनुचर का एक दिन का वेतन व मानदेय काटने की कार्रवाई की। चेताया कि शिक्षण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।