चकिया कोतवाली क्षेत्र के मलहर मूसाखांड़ गांव में बुधवार की सुबह 26 वर्षीय विवाहिता ने पक्के मकान के पंखे के हूंक में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली| पड़ोसियों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी। वही घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार है|बताते है कि शहाबगंज थाना अंतर्गत सेमरा गांव निवासी सर्वजीत पासवान की पुत्री सितू शादी का विवाह 5 वर्ष पूर्व मलहर (मूसाखांड़) गांव निवासी नरसिंह के पुत्र नन्हे से हुई थी| नन्हे पेशे से ट्रक ड्राइवर है| वहीं आसपास के पड़ोसियों ने बताया कि सुबह से ही परिवार के लोग बुधवार की सुबह 9 बजे से ही घर से कही आनन फानन मे चले गए थे और दरवाजा खुला था जिस पर आसपास के लोगों को जब शक हुआ तो शाम के लगभग 3:00 बजे के आसपास वह जब घर के अंदर घुसे तो पंखे के हुक में लटका शव देखकर सन्न रह गए और उसकी सूचना चकिया कोतवाली पुलिस को दी जिस पर मौके पहुंचे प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे| जहां से शव कब्जे में लेकर उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया|प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार है |वही मृतक सितू के मायके पक्ष के लोगों को घटना के बाबत सूचना दे दी गई है|