चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 48 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि सदर कोतवाली के नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 लोकमान तिलक नगर निवासी अजीत कुमार चौधरी 46 वर्ष किसी कार्य के लिए वाराणसी गए थे। उक्त व्यक्ति शनिवार की रात वाराणसी से घर लौटते समय जैसे ही अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा चौकी अंतर्गत रेउसा गांव के समीप झंडापर नेशनल हाईवे पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और मोबाइल के माध्यम इसकी सूचना परिजनों को जानकारी के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज आगे कार्रवाई में जुट गई। वही इसकी जानकारी जब रविवार की सुबह शुभचिंतकों की हुई थी जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भीड़ जमा हो गई। परिजनों के करुण रुदन से माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे एक पुत्री और एक बेटे को छोड़ गया।