चंदौली मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर सभासद पति की गुंडई का मामला सामने आया है. आरोप है कि चुनाव के दौरान वोट न देने की बात से नाराज सभासद पति श्रवण ने एक दुकानदार को कमरे में बंद करके पीटा और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. फिलहाल पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने श्रवण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. बता दें कि श्रवण यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर है, और हत्या के लिए मामले में जेल जा चुका है.
पीड़ित सुनील यादव का आरोप है कि सुभाष नगर के सभासद पति श्रवण यादव ने मंगलवार की रात उसके साथ मारपीट की है. घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था. इस दौरान सभासद पति श्रवण यादव उसे रास्ते में मिले थे, तब रात के तकरीबन 2 बजे श्रवण ने सुनील से घर तक उसे छोड़ने के लिए कहा था. सुनील ने उसकी बात को मानते हुए उसे घर तक तो पहुंचा दिया. लेकिन सभासद पति ने चुनाव के समय की बात की चर्चा करते हुए उसे कमरे में बंद करके पीटा. साथ ही इस बात की धमकी दी कि वह किसी और से इस बारे में शिकायत करेगा,तो उसे जान से मार देगा. इसके बाद बुधवार की सुबह पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है, और उस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.
हालांकि मुगलसराय कोतवाली में पीड़ित युवक के खिलाफ भी एक तहरीर पड़ी है. जिसमें आरोपी सभाषद के यहां किरायेदार युवती पर छींटाकसी का आरोप है. जो बाजार के साथ ही उसके घर तक जारी था. इसी क्रम में युवक सभासद में घर पहुँच गया. इसी दौरान मारपीट हुई है. हालांकि पुलिस ने युवती की तरफ से मिली तहरीर परअब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिश्र का कहना है कि सुनील यादव की तहरीर पर सुभाष नगर के रहने वाले श्रवण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है. साथ युवती की तरफ से मिली तहरीर की भी जांच की जा रही है.