चंदौली। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी द्वारा बुधवार को मुगलसराय कोतवाली में लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहन स्टैंडों से किसी भी प्रकार की वसूली करने वालो के खिलाफ शख्त कार्यवाही किया जाएगा। सड़क किनारे खड़े अवैध तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही अमल में लाया जाए। कस्बा सहित महत्वपूर्ण स्थान अथवा विभिन्न क्षेत्रों में ड्यूटी पर लगाये गए टीपी व सीपी एक माह तक लगातार ड्यूटी पर लगाये जायेंगे।

लापरवाही पाए जाने और कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कहा कि कोतवाली अथवा थाना क्षेत्र में चलने वाले सभी ऑटो चालको का नंबर की सूची के साथ उनका रजिस्टर तैयार किया जाए। कहा कि चकिया तिराहे से पड़ाव चौराहे तक चलने वाले सभी बसों व बुलडोजर व अन्य वाहनों का रिकार्ड दर्ज किया जाए। वाहनों के विरूद्ध अभियोंग पंजीकृत करना अनिवार्य हैं। नगर व क्षेत्र के सभी दुकानों पर शुद्ध वातावरण के लिए गमला व डस्टबिन रखने के लिए जागरूक किया जाए। और आरक्षी को पाँच-पाँच दुकानों की देखभाल दुकानदार व ग्राहक द्वारा गंदगी न फैलाने की हिदायत दिया जाए। कार्यालय में नियुक्त सभी कर्मचारियों को भी पाँच-पाँच दुकाने दी जाए। सभी दुकानदारो द्वारा अपनी दुकान के सामने परमानेंट पेंट से रंगोली बनावाया जाए। डीडीयू नगर बाजार में लगने वाली सोमवारी बाजार अब दामोदरदास पोखरे के पास लगाई जाएगी।

नगर में चल रहे वाटिका और लान का गेट उसके प्रागण में ही रहें । सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जाएगा।