चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र के गंगेहरा गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गया।घटना को लेकर पूरे घर मे भगदड़ मच गया। सिलेंडर से आग निकलता देख परिजन इधर उधर भागने लगे। परिजनों की आवाज सुनकर मौके पर जूट ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के आग कर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया घर मे रखे लाखो का सामना जलकर राख हो गया।
बताते हैं कि गंगेहरा गांव निवासी लोरिक राजभर की पत्नी रात्रि अपने किचन में खाना बना रही थी। तभी अचानक खाना बनाते समय गैस सिलेंडर रिसाव होने लगा।औऱ देखते ही देखते।सिलेंडर में आग पकड़ लिया। इससे पूरे घर मे भगदड़ मच गया। आग की गैस सिलेंडर से आग निकलता देख परिजन इधर उधर भागने लगे और देखते ही देखते आग ने घर में रखे गृहस्थी का सामान कूलर, मिक्सर मशीन, टीवी, तोशक, रजाई, प्लास्टिक का पंडाल, सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, व बच्चों का रखा हुआ किताब बैग सहित नगदी ₹4000 भी जलकर राख हो गया। परिजनों का हल्ला सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने समर सेबल की पानी औऱ अन्य उपरण से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर मे रखे नगदी सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया।