चंदौली। आगामी त्यौहार मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सोमवार को सदर कोतवाल संतोष सिंह ने मुस्लिम बंधुओं के साथ कोतवाली में पीस कमेटी संग बैठक किया इस बाबत उन्होंने त्यौहार में सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
इस दौरान सदर कोतवाल संतोष सिंह ने कहा कि सभी त्योहार प्रेम व भाईचारे का प्रतीक हैं। जिसको आपसी भाईचारा के साथ मिल जुलकर मनाएं। किसी भी त्यौहार में सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को तत्काल पुलिस को सूचना दें। इससे उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके त्यौहार में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मुस्लिम बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान एसएसआई अरविंद यादव, मुहम्मद अनीस, खलील राइन, जुम्मन अली, सरवर अली, वसीम अहमद, रुकनुद्दीन फारूकी, स्वाले अंसारी आदि उपस्थित रहे।