32.6 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चंदौली-स्कूटी सीखने घर से निकली छात्रा की नहर में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

- Advertisement -


चकिया।कोतवाली क्षेत्र के चकिया लतीफशाह मार्ग पर नीबिया ढ़लान के पास बुधवार को स्कूटी सवार 19 वर्षीय छात्रा अंकिता अनियंत्रित होकर लेफ्ट कर्मनाशा नहर मे जा गिरी,जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। वहीं उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


बताते है कि नगर के वार्ड नंबर 5 मां काली नगर निवासी अखिलेश भारती नौगढ़ के बरवाडीह के जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। वही उनकी पत्नी अंजना भारती आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर जागेश्वरनाथ में शिक्षिका हैं। अखिलेश के तीन पुत्रियों में मझली पुत्री अंकिता वाराणसी के भगवानपुर में स्थित सनबीम स्कूल में बीएससी सेकेंड ईयर मेघावी छात्रा थी। जो कि शीतकालीन अवकाश पर घर आई थी। और पिछले तीन-चार दिनों से अपनी छोटी बहन श्रेया को पीछे बैठा कर स्कूटी कालिका धाम कॉलोनी में ही सीख रही थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आज पहली बार वह अपनी बहन को लेकर चोरी छुपे चकिया लतीफ शाह मार्ग पर स्कूटी सीखने चली गई। नीमिया ढ़लान के पास पहुंची ही थी कि अंकिता की स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पास ही स्थित लेफ्ट कर्मनासा नहर में चली गई। और उसकी बहन श्रेया जो पीछे बैठी थी वह नहर किनारे छिटक कर गिर गई और चीखने चिल्लाने लगी दीदी दीदी की आवाज सुनकर आसपास के राहगीरों ने श्रेया को तो बाहर निकाल लिया लेकिन अंकिता पानी के बहाव में आगे बह गई जिसे बड़ी मशक्कत से राहगीरों ने बाहर निकाला सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए और उन्हें चकिया जिला चिकित्सालय ले आए जहां चिकित्सक ने अंकिता को मृत घोषित कर दिया वही श्रेया का इलाज चल रहा है मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज दिनेश सिंह ने शव को मर्चरी में रखवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।


छात्रा की मौत से पिता अखिलेश ,माता अंजना, बड़ी बहन दिव्या का रो रो कर बुरा हाल था।
कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि छात्रा के शव का पंचनामा कर जिला संयुक्त चिकित्सालय की मर्चरी में रखवा दिया गया है। गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights