शहाबगंज। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्षेत्र में ग्रामीणों व स्कूल के छात्र छात्राओं में तिरंगा यात्रा को लेकर काफी उत्साह है।इसी के तहत प्राथमिक विद्यालय कलानी के बच्चों,अध्यापकों व ग्रामीणों ने शनिवार को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर ग्रामप्रधान मुन्ना भास्कर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।जो प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर गांव की गलियों में फेरी लगा कर वापस विद्यालय प्रांगण में आ कर समाप्त हुई।

इस दौरान बच्चों व ग्रामीणों ने भारत माता की जय,बंदे मातरम, महात्मा गांधी अमर रहें, सरदार भगत सिंह अमर रहें के नारे लगाते चल रहे थे। इस बीच विजई विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा के तराने बजते रहे।इस दौरान प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव, सहायक अध्यापक चन्द्रजीत यादव, अशोक ,मंजू, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं क्षेत्र के योगेश्वर नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुर में तिरंगा यात्रा निकाली गई जो ब्लॉक मुख्यालय होते हुए पेट्रोल पंप से वापस विद्यालय पहुंची। प्रबंधक विभा गिरी ने आजादी के इस पावन पर्व पर शामिल होकर 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील किया। साथ ही दी बनारस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक उपेन्द्र मिश्र, सेंट जॉर्ज स्कूल में प्रबंधक पंकज यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं ग्राम पंचायत अमरसीपुर में ग्राम प्रधान सिरताज अंसारी की देखरेख में तिरंगा यात्रा निकाली गई।वहीं भटरौल गांव स्थित लालमनी बाबूलाल मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाला।

वहीं तिरंगा यात्रा में प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्य,अजीत पांडेय, रामप्रसाद चौहान, चंद्रभान सिंह,संजीव, विवेक सुगम मौर्य, विंध्यवासिनी,प्रिति गुप्ता,जानकी मनीषा, मनोरमा सहित छात्र -छात्राएं शामिल थे।