चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिए घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी शोभनाथ यादव 50 वर्ष घर के काम से पड़ाव चौराहे पर गए हुए थे। इस दौरान सड़क पर करते समय अचनाक ट्रक की चपेट में आ गए घटना में शोभनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर जुटे स्थानीय लोगो ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दिये आनन-फानन में पुलिस ने घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में तेज धूप होने के कारण सर पर गमछा रख कर सड़क पर कर रहे थे। अचानक तेज हवा के कारण गमछा आंखों पर पड़ गया। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक को नही देख पाए। औऱ ट्रक की चपेट में आ गए। इससे घटना में उनकी मौत हो गयी।