चंदौली मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी घटना में एक सीआईएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बोलेरो चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया। तेज़ आवाज सुनकर घटना स्थल पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने जवान को तत्काल जिला अस्पताल पहुचाया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाबते है कि गोरखपुर सहजनवा गांव निवासी सीआईएसएफ का जवान बीरेंद्र कुमार 39 वर्ष झारखंड प्रान्त के धनबाद में बीसीसीएल यूनिट में तैनात था।जो 15 कि छुट्टी पर अपने घर जा रहा था। 4 बजे प्रातः वो मुगलसराय स्टेशन से ऑटो द्वारा वाराणसी सिटी स्टेशन ट्रेन पकड़ने के निकाला था जैसे ही मुगलसराय के दांडी गांव के समीप पहुचा की पीछे से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वही अन्य सवारियों को मामूली चोटें आयी। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जूट आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दिए मौके पर पहुची पुलिस ने जवान को तत्काल जिला अस्पताल पहुची जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचित किया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।