चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव के कम्पोजिट विद्यालय में गुरुवार की रात्रि चोरों ने विद्यालय में घुसकर तीन सीलिंग फैन सहित अन्य सामान पर हाथ फेर दिया। इससे आस पास के ग्रामीणों में दहशत कायम है। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीपी सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि चोर रेती के सहारे विद्यालय का खिड़की काटकर अंदर घुसे और विद्यालय में लगे तीन सीलिंग फैन व अन्य सामान चुरा ले गए। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे शिक्षकों को जब चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर सूचना दी है।