नौगढ। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर के प्रधान चन्द्रशेखर यादव 40 वर्ष की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई । घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी होते ही ग्राम प्रधान के आवास उनके शुभचिंतकों व रिस्तेदारों का हुजुम उमड़ पड़ा लोगो ने परिजनों को ढांढस बधाया
बताते हैं कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमृतपुर के ग्राम प्रधान चन्द्रशेखर यादव मंगलवार को दोपहर तक नौगढ़ बाजार में अपने निजी कार्य कर के घर पहुंचते ही अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देख परिजनों ने तत्काल स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां पर हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। आनन फानन में परिजन ग्राम प्रधान को लेकर चकिया जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वही ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव का शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की पत्नी व बच्चों रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उनके करुण क्रंदन से क्षेत्रवासियों व रिस्तेदारों की आंखें नम हो जा रही थी।