चन्दौली सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा रोड होमगार्ड ऑफिस के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र ने सनसनी फैल गयी मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस की दी मौके पर पहुची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते है कि कटसिला गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा 29 वर्ष रात से घर नही पहुचा था। रविवार की सुबह उसका शव मुख्यालय स्थित होमगार्ड ऑफिस के बगल में नहर किनारे पुल के नीचे पड़ा मिला सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे राम भवन यादव ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया इस दौरान उन्होंने ने बताया कि युवक की शिनाख्त घटसिला गांव निवासी रमेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में कर कार्यवाही कर रही है। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गये