पड़ाव। मुग़लसराय थाना क्षेत्र के जलीलपुर गांव में सोमवार की बेखौफ चोरो ने एक घर को निशाना बनाया और नगदी सहित लाखो के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिजनों ने चोरी की घटना देखा तो सन्न रा गए उन्होंने तत्काल चोरी की लिखित तहरीर कोतवाली में देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस बाबत पीड़ित गौतम ने बताया की हम अपने पत्नी व बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब नीद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। हम लोगो ने तत्काल घर के बगल में फोन कर के दरवाजा खुलवाया गया तो दूसरे कमरे का ताला टुटा हुआ था। और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था । चोरो ने कमरे मे रखे आलमरी तोड़ कर उसमे रखे 16 हजार नगदी सहित दो सोने की अंगूठी एक मंगलसूत्र पैजनी और 15 चांदी के सिक्के सोने से बने भगवान गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति सिंघासन लेकर फरार हो गए। चोरी की लिखित तहरीर स्थानीय चौकी पर देकर कार्यवाही की मांग की गयी है।
वहीं दूसरे तरफ एक माह पूर्व चोरो ने दांडी गांव में शिवकुमार अग्रवाल के किराना की गोदाम और ऑफिस में चोरी हुआ था जब कि तीन सप्ताह पूर्व नगद सहित लैपटॉप चोरी हुआ था। इसके संबंध में चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर जायजा लेने के पश्चात पीड़ित को जल्द ही चोरी का पर्दाफाश होने का आश्वासन दिया था। पहले का अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया और दोबारा बीती रात में शटर का ताला तोड़कर चोरों ने 12,000 नगद सहित एक टीना काजू चुराकर पुलिस की निष्क्रियता साबित कर दी