पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने किया रेफर
Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली के बिछिया गांव समीप रविवार को एक नवनिर्मित दुकान पर फ्लैक्स बोर्ड लगाने में दो मजदूर 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो की सहायता से 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दोनो की हालत चिंताजनक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती सर्कस रोड निवासी दानिश खान 20 वर्ष व चंदौली गोकुल पुर गांव निवासी दयाशंकर राय 30 वर्ष एक नवनिर्मित दुकान में बिजली वायरिंग का काम कर रहे थे। तभी अचानक बाहर आकर दुकान के ऊपर फलैक्स बोर्ड टांगने लगे। इसी दौरान ऊपर से गुजरे 11 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वही दोनों मजदूर झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत चिंताजनक देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
इस बाबत सदर कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि बिछिया गांव में एक दुकान पर दो मजदूर फ्लैक्स बोर्ड लगा रहे थे और करेंट की चपेट में आ गए जिनको जिला अस्पताल भेज कर इलाज़ कराया जा रहा है।