Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर पर चुनाव जीतने की रणनीति बनाने के लिए अपने सभी फ्रंटलों को मैदान में उतार दिया है। समाजवादी युवजन सभा, समाजवादी छात्र सभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुगलसराय विधानसभा के एक लॉन में आयोजित किया गया। जिसमें समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद और छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव सहित कई अन्य सपा नेता भी शामिल हुए। इस दौरान सपा नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की जानकारी व टिप्स दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न इलाकों से सपा कार्यकर्ता और सपा जिला अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने दावा किया की 2022 विधानसभा चुनाव यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी सरकार बनेगी। दावा किया कि जनसहयोग व समर्थन के बूथे समाजवादी पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतने का काम करेगी। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने कहा डेढ़ 2 महीने से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे नेता अखिलेश यादव रथ लेकर चले हैं फिर देश की जनता ने सबूत दे दिया है। जनता ने मूड बना लिया है 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है ।भारतीय जनता पार्टी जो रैलियां हैं पूरी जो प्रधानमंत्री से लेकर उनकी कैबिनेट तमाम बड़े नेता जो यहां आ रहे हैं आप भी देख रहे हैं किस तरह से यहां के प्रशासनिक लोगो का इस्तेमाल करके रैली मे भीड़ इकट्ठा करने का काम वह लोग कर रहे हैं। उसके बाद भी भीड़ वहां मौजूद नहीं होती यह बात आप सब लोग यह समझ रहे हैं प्रदेश की जनता तैयार है यह बदलाव के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए ।