34.6 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

चन्दौली शार्टसर्किट से दुकान में लगी आग,हजारों की मिठाई जल कर हुआ खाक मच गई अफरा तफरी

- Advertisement -

चंदौली।कमालपुर कस्बा स्थित नई बाजार में रामानुज बिन्द उर्फ (रमनु)  की मिठाई की दुकान है रात्रि में लगी आग परिजनों व ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू पाया बतादें की मकर मकरसंक्रांति के त्यौहार को देखते हुए मिठाइयों की तैयारी किया  था  जो शार्ट सर्किट से  अग्नि से भेंट चढ़ गई।   अगलगी से चीनी एक कुंतल, तिलकुट, बादाम पट्टी, तिलवा व अन्य मिठाई सामग्री जल कर खाक हो गई 

रविवार की शाम दुकान दार रामानुज बिन्द दुकान बंद कर दुकान के ऊपर बने  छत पर सोने चले गए साढ़े तीन बजे भोर में सोमवार के दिन रामानुज नित्य की भांति जागकर नीचे आया तो देखा धुँए से कुछ दिखाई नही दे रहा है। जोर जोर से आवाज देकर परिजनों को आग लगने की जानकारी दिए शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़ पड़े देखा तो दुकान में लगा बल्ब के तार आपस मे सट कर पिघल गए है और आग से दुकान में रखी मिठाइयां जल रही हैं पुत्र मुकुंद ने पहले  बिजली का तार काट कर बिजली सप्लाई बंद किया फिर ग्रामीणों संग मिलकर अथक प्रयास से आग को बुझाया सुबह अगलगी की घटना सुनकर बाजार के ब्यापारी इकट्ठा हो गए और अगलगी से हुए नुकसान की जिला प्रशासन से भुक्तभोगी को मुआवजे की मांग किया है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights