चंदौली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनपद पुलिस तस्करों व अपराधियों के लिये सक्रिय हो गयी है इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस को बरठीकमरौर गांव के समीप शनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब कंटेनर में तस्करों द्वारा 25 गोवंश व 300 लीटर कच्चे शराब के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा जिनके पास से चेकिंग के दौरान तीन कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और थाने आयी।
बताते है कि तस्कर जीत बहादुर विश्वकर्मा नेेे थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार हीरालाल निवासी नुवाव थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार मुन्ना खाँ निवासी ग्राम हेमजापुर शेरघाटी थाना आमस , जनपद गया बिहार कंटेनर में 25 गोवंश व 300 लीटर कच्ची शराब के साथ यूपी के रास्ते पश्चिम बंगाल जा रहे थे। जिन्हें चेकिंग के दौरान बरठी गांव के पास रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख तस्कर कंटेनर ले कर भागने लगे जिनका पीछा कर घेरे बंदी कर लिया गया। और वाहन सहित तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से चेकिंग करने पर 3 कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। सभी तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, शिवानन्द वर्मा प्रदीप कुमार मिश्र, ओमप्रकाश सिंह शमशेर सिंह ,प्रीतम विन्द,रत्नेश पाण्डेय, संदीप अत्री, सर्वजीत सिंह,पुनीत कुमार, अजय सिंह मौजूद रहे।