37.2 C
Chandauli
Sunday, July 6, 2025

Buy now

Chandauli जनपद में लोगों पर कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजलीपीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना दिखाए जिला प्रशासनः बाबूलाल

- Advertisement -


चंदौली। आकाशीय बिजली बुधवार को लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटी। इस दौरान तेज आवाज के साथ गिरी बिजली से जहां कई घायल हो गए, वहीं कुछ की मौत भी हो गयी। जनपद में हुई आधा दर्जन लोगों की मौत से उनके परिवार के साथ ही पूरा जनपद में गम का माहौल रहा। ऐसे में कंदवा क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली से कई लोग हताहत हुए। इसकी जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोगों को अपने निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और अपनी निगरानी में उनके दवा-ईलाज की सुविधा मुहैया करायी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शाम की घटना के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से घायलों को अस्पताल पहुंचाने और उनके दवा-ईलाज में लापरवाही बरती गयी। जिसकी वजह से आकाशीय बिजली से झुलसे हुए घायलों को समय से दवा-ईलाज उपलब्ध नहीं हो सका। वहीं पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव भी घटना की जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतक परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। कहा कि शाम की घटना है जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराकर शवों को पीड़ित परिजनों के सिपुर्द कर देना चाहिए। दुख की इस घटना में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है। इस दैवीय आपदा में मारे गए लोगों के आश्रितों व परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराना सुनिश्चित करें, ताकि उनके दर्द को बांटा जा सक

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights