6.6 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

जन आकांक्षाओं पर खरा उतरना जनप्रतिनिधि का दायित्वः छत्रबली सिंह

- Advertisement -

Young Writer,चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने जनपद के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कहा कि जनता जब किसी जनप्रतिनिधि को वोट देकर जिताती है तो उससे बहुत सारी उम्मीदें होती है। एक सच्चे व सफल जनप्रतिनिधि का यह दायित्व है कि वह जनता के बीच अपनी उपस्थिति कायम रखे और जो भी सारी संसाधन उपलब्ध है उसे जन आकांक्षाओं के अनुरूप खर्च कर विकास को गति दे।

उन्होंने कहा कि जनपद के नौगढ़ क्षेत्र स्थित कोइलरवा हनुमान मंदिर से लगायत पश्चिमी वाहिनी मां गंगा के घाट तक जनपद के कोने-कोने में स्थित धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कर श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का काम किया जिला पंचायत ने किया और कर रहा है। कहा कि जिला पंचायत गांव स्तर पर जहां भी निर्विवादित जमीन उपलब्ध है वहां लोगों की सहूलियत के अनुरूप टीनशेड आदि विकास कार्य कराना चाहता है ताकि वहां एक वक्त में भारी तादाद में लोग जमा हो सकें। इसके अलावा गांवों में कर्मकांड स्थल के निर्माण की योजना पर जिला पंचायत गंभीर है और जिला पंचायत सदस्यों से ऐसे प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में समारोह को संबोधित करते पूर्व अध्यक्ष छत्रबली सिंह।

कहा कि जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाकर ही यहां के युवाओं की मदद की जा सकती है। लिहाजा सड़क, बिजली, पानी के साथ-साथ शिक्षा के संसाधनों को बेहतर करने की दिशा में आगे कार्य करेगा। कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में व्यक्तिगत रूप से उन गरीबों की मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आंखों का उचित ईलाज व आपरेशन करा पाने में अक्षम है। हर रविवार कैम्प लगाकर सौ गरीबों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही चंदौली कचहरी के जीर्णोद्धार के लिए आभार जताया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र पाठक, पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, संतोष सिंह, मोहम्मद अकरम, महामंत्री झन्मेजय सिंह, सिविल बार महामंत्री धनंजय सिंह, मोहम्मद अकरम, शमशुद्दीन, विद्याचरण सिंह, हिटलर सिंह, अभिनव आनंद, उज्ज्वल सिंह, शहाबुद्दीन, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन सुल्तान अहमद ने किया।

डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में उपस्थित अधिवक्तागण।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights