पुरवा गांव में सपा नेता दिलीप पासवान की अगुवाई में हुआ पीडीए जन पंचायत
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सेक्टर प्रभारी दिलीप पासवान की अगुवाई में सोमवार को क्षेत्र के पुरवा गांव में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिलीप पासवान समेत कार्यक्रम में शामिल हुए सपा के नेताओं ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के बीच बाबा साहब के विचारों को रखा।

इस दौरान सपा नेता जितेंद्र यादव जीतू ने कहा कि संविधान हम सभी को समानता, शिक्षा व भागीदारी का अधिकार देता है। बाबा साहब के दिए हुए संविधान में आरक्षण का प्रावधान है, ताकि दबे-कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। आज आरक्षण तक लगातार हमले हो रहे हैं। गरीबों, दलितों व पिछड़ों के आरक्षण पर डांका डाला जा रहा है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी लगातार जाति जनगणना के मुद्दे को संसद में उठाने का काम कर रही है, ताकि जातियों को उनकी संख्या के अनुरूप भागीदारी देकर उनका उत्थान किया जा सके। लेकिन आरक्षण व संविधान विरोधी भाजपा लगातार इसका विरोध कर रही है। ऐसी सरकार से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
दिलीप पासवान ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के जीवन व उनके विचारों को पढ़ने व समझने की जरूरत है। क्योंकि बाबा साहब को पढ़कर ही दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होगी। इसलिए हमें शिक्षित और संगठित होने पर ध्यान देना होगा, तभी देश में नई राजनीति क्रांति लाकर पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों का भला हो सकेगा। इस अवसर पर चंद्रशेखर यादव, अयूब खान गुड्डू, औसाफ अहमद, मुन्ना बियार, चंद्रभान यादव, सिद्धांत जायसवाल, तस्लीम अंसारी, अरुण पासवान, इंद्रेश यादव, सुजीत कनौजिया, लल्लू वियार, अमित सिंह, आशुतोष यादव, राकेश यादव, सुभाष बिंद, अजय यादव, गणेश यादव आदि उपस्थित रहे।