किसानों के हित में जल्द से जल्द संचालन की जताई आवश्यकता
Young Writer, चंदौली। जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी नेता रमेश यादव ने गुरुवार हलुआ पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर चल रहे पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया और मौके से ही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार से कार्य की गुणवत्ता व कार्य पूर्ण होने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने किसानों के हित में पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार कार्य को पूर्ण किया जाएगा, ताकि धान की खेती के दौरान क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई के लिए पानी संकट का सामना ना करना पड़े।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने हलुआ में 10 क्यूसेक क्षमता के पम्प कैनाल की नई पाइप लाइन, टंकी, पक्का घाट व सीढ़ी निर्माण कार्य को देखा। साथ वहां मौजूद मोटर पम्प की स्थिति भी चेक की। मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य करा रहे ठेकेदार से बातचीत कर कार्य को जल्द पूर्ण किए जाने की आवश्यकता जताई। इस पर ठेकेदार ने बताया कि अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। दो-तीन में कार्य पूर्ण कर पम्प कैनाल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
रमेश यादव ने बताया कि हलुआ पम्प कैनाल के संचालन से आसपास के धरौली, हलुआ, किल्ला धानापुर, नरहन समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के किसानों की सिंचाई संबंधित समस्या का समाधान होगा। बताया कि उक्त पम्प कैनाल के जीर्णोद्धार व मरम्मत के लिए उन्होंने एक वर्ष पूर्व आवाज उठाई थी, ताकि क्षेत्रीय किसानों की सिंचाई की समस्या का निराकरण हो सके।
उनके प्रस्ताव व शिकायत को संज्ञान में लेकर सिंचाई विभाग ने अप्रैल माह में मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया तो क्षेत्रीय किसानों में सिंचाई समस्या के निदान की उम्मीद जगी। बताया कि मौके पर अभी 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा है, लेकिन मौके पर रखे अधिक क्षमता के मोटर को चलाने के लिए 250 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है, जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर मुकेश यादव, विजयी प्रधान, दीपक शर्मा, राजेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।