चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को कचहरी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर त्यौहार की खुशियां साझा की और मुबारकबाद दी। साथ ही होली त्यौहार की महत्ता पर प्रकाश डाला और होली की गीतों पर जमकर थिरके।
इस दौरान अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि त्यौहार मानव जीवन में उत्साह, उमंग व खुशियां लेकर आते हैं। ऐसे पावन अवसर पर हम सभी को अपने गिले-सिकवे भुलाकर मिलजुलकर हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाना चाहिए। इस दौरान चंदौली कचहरी में अधिवक्ता रंगों से सराबोर नजर आए। साथ ही एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिला और त्यौहार की खुशियां साझा की। अधिवक्ताओं की टोली ने पूरे कचहरी का भ्रमण कर साथी अधिवक्ताओं को अबीर गुलाल लगाया और होली की गीत भी गाए और जमकर थिरके भी। कहा कि अधिवक्ता समाज एक परिवार है और इस परिवार की एकता व मजबूती को बनाए रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। अधिवक्ता हित हम सभी के लिए सर्वोपरि है और बीते कुछ सालों में जिस तरह से अधिवक्ताओं ने अपने हितों के साथ ही आमजन के हितों के लिए सड़क पर उतरकर संगठित होकर संघर्ष किया, उसे सदैव याद रखा जाएगा। हम सभी को इस परम्परा को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह, संतोष सिंह, झन्मेजय सिंह, विद्याचरण सिंह, आनन्द कुमार सिंह, मोहम्मद अकरम, सुल्तान अहमद, शमशुद्दीन, लालप्यारे श्रीवास्तव, राज बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने किया।