चंदौली। जिला मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह हुई झमझाम बारिश के बाद नगर स्थित सड़सा बाबा पोखरा ओवरफ्लो हो गया। इस कारण जहां पोखरे के गंदा पानी व उसमें पड़ा कूड़ा रास्ते पर जमा हो गया, वहीं नालियां भी पूरी तरह जाम हो गयी। लोगों के घरों के बाहर और आंगन में गंदा पानी जमा हो। इसके बाद लोगों की शिकायत पर नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आया और युद्ध स्तर पर साफ-सफाई शुरू की। सडसा बाबा पोखरे में पड़े गंदगी को जेसीबी मशीन व सफाईकर्मियों की साफ-सफाई सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया, जिससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली।
दअरसल बरसात होने से सडसा बाबा पोखरा लबालब भरकर ओवरफ्लो हो गया है जिससे उसका पानी सड़क पर बहने लगा है। पोखरे का गंदा पानी व उसमें जमा कचड़ा भी रास्ते पर जमा है जिससे न केवल दुर्गंध उठ रही है, बल्कि गंदगी के कारण संक्रमण बीमारियों के फैलने की आशंकाएं भी बढ़ गयी है। मंगलवार को जिसकी शिकायत वार्डवासियों ने नगर पंचायत सुनील यादव गुड्डू से की जिस पर पहल करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ने कर्मचारियों को निर्देशित किया। मौक़े पर पहुंचे कर्मचारियों ने तत्काल पोखरे में पड़ी गंदगी को जेसीबी मशीन व सफाईकर्मियों की सहायता से साफ-सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। वही पोखर का पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगवाया जिससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली। इस बाबत नगर अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू ने बताया कि नगर की साफ सफाई प्राथमिकता है। पानी निकासी के लिए पोखरे में मशीन लगा दिया गया है। इस दौरान एकबाल अहमद, घनश्याम उपाध्याय मौजूद रहे।