चंदौली। टीवी मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर डीएम निखिल टी.फुण्डे व सीएमओ वाईके राय ने मुख्यालय स्थित हरिओम हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ विवेक सिंह को प्रसुस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर हॉस्पिटल के स्टाफ ने बधाई दी।
इस दौरान डॉ विवेक सिंह ने कहा कि टीवी बहोत ही खतरनाक बीमारी है। जो संक्रमित लोगों के खांसने, बात करने या यहाँ तक कि गहरी साँस छोड़ने से भी फैलती है। यह बीमारी आम तौर पर फेफड़ों पर हमला करती है। जो शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है। इसके लक्षण शुरू में हल्के हो सकते हैं। अगर समय से इसका इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा हो सकता है। टीबी का उपचार सम्भव है। टीवी के पीड़ित मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के लिए लंबा इलाज़ करना होता है।